CFL Full Form in Hindi - सी. एफ. एल. क्या है?

CFL Full Form in Hindi - सी. एफ. एल. क्या है?


 हेलो दोस्तों आप सभी का हम एक और नई पोस्ट में स्वागत करता हूं आज की पोस्ट में हम आपको एक रोचक जानकारी के बारे में बताने वाले हैं जिसके बारे में शायद आपने पहले कभी नहीं सुना होगा तो चलिए शुरू करते हैं, आज हम बात करने वाले हैं कि CFL full form in hindi क्या होता है? जी हां आपने सही सुना और मैं आपको यह बता सकता हूं कि आपको भी यह नहीं पता होगा कि what is the full form of cfl का फुल फॉर्म हिंदी में क्या होता है अगर आप भी जानना चाहते हैं तो हमारी पोस्ट को पढ़ें,






यदि मैं वर्तमान समय की बात करूं तो आज के इस समय में सभी लोग विद्युत यानी की बिजली का उपयोग कर रहे हैं, और बिजली का इस्तेमाल करने के लिए हम बल्ब का इस्तेमाल करते हैं प्रकाश के लिए, फ्री है बात आप सभी भी जानते होंगे कि आप से कुछ समय पहले हम पीले रंग के बल्ब का ज्यादा प्रयोग करते थे लेकिन समय के साथ हम और आधुनिक हो गए जिस कारण से अभी हम CFL का ज्यादा उपयोग कर रहे हैं,







यदि हम सीएफएल की इतिहास की बात करें तो आरंभ में जब सीएफएल को बनाया गया था तो यह काफी महंगी चीज थी जिससे कि कुछ गिने-चुने व्यक्ति ही इसका उपयोग कर पाते थे, लेकिन जैसे-जैसे इसकी मांग बढ़नी शुरू हुई इसकी कीमत में भी काफी गिरावट आने लगी और अभी के समय में ज्यादातर लोग सीएफएल का उपयोग कर रहे हैं.




CFL Full Form in Hindi - सी. एफ. एल. क्या है?
CFL Full Form in Hindi - सी. एफ. एल. क्या है?




क्या आप भी जानना चाहते हैं कि full form of cfl क्या होता है तो चलिए सर्वप्रथम मैं आपको यही बताने का प्रयास करता हूं, 








CFL full form


C - compact


F - fluorescent 


L - lamp








जी हां आपने सही पड़ा यही वास्तविकता में सीएफएल का फुल फॉर्म होता है, CFL में एक fluorescent नाम का पदार्थ होता है जिसके कारण से इसका नाम CFL पड़ गया यही एक महत्वपूर्ण कारण भी हैं.








CFL kya hota hai?( CFL full form in hindi)


सबसे पहले तो मैं आपको यह बताने का प्रयास करूंगा किसी एप्पल को हिंदी में क्या कहते हैं अंग्रेजी में इस को क्या कहते हैं यह मैं आपको पर ही बता चुका हूं हिंदी में इसको,








"कॉन्पैक्ट फ्लोरोसेंट लैंप" कहते हैं, जी हां आपने सही सुना हिंदी में इसका यही नाम रखा गया है,





आप यदि हम बात करें कि सीएफएल क्या है तो मैं आपको बता दूं यह एक तरह का बल्ब होता है जो पीली रोशनी देने वाले बल्ब की क्षमता से कहीं अधिक शक्तिशाली होता है,इसका उपयोग आज के इस आधुनिक युग में काफी मात्रा में किया जा रहा है इसका एक कारण यह भी है कि यह कम बिजली का प्रयोग करके हमें अधिक प्रकाश देता है और इसका प्रकाश सफेद रंग का होता है,जिसके कारण से यह काफी पसंद किया जाने वाला बल्ब बन गया है,







 यदि आपको CFL के बारे में जानकारी नहीं है,और आप इसके बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो आपको हमारी यह पोस्ट CFL full form को पढ़ना चाहिए जिससे कि आपको सीएफएल के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल सके.







CFL को इस आधुनिक युग में इतना पसंद किया जाने के दो कारण हैं,पहला कारण तो यह है कि यह पुरानी बल्बों के समान काफी समय तक जलने के बाद भी CFL गर्मी नहीं देता और ना ही यह गर्म होता है,दूसरा कारण यह है कि यह कम बिजली का उपयोग  कर ज्यादा प्रकाश देता है,





जिससे कि बिजली का बिल अनुमान के अंदर ही आ पाता है, क्योंकि यह ज्यादा बिजली का उपयोग नहीं करता और इसका प्रकाश भी काफी अच्छी गुणवत्ता का होता है जिससे कि इसे काफी पसंद किया जाने लगा है यही दो कारण महत्वपूर्ण कारण है सीएफएल के इतने पसंद किए जाने के, CFL वास्तव में काफी अच्छी टेक्नोलॉजी है.







आप कमेंट करके जरूर बताएं क्या अभी सीएफएल का उपयोग करते हैं या आप भी उस पीले वाले बल्ब का ज्यादा उपयोग करते हैं.



 मुख्य रूप से यदि हम बात करें तो सीएफएल आठ प्रकार के होते हैं जिनके नाम निम्नवत हैं,






1- Post CFL bulbs


2- Tube CFL bulbs


3- Global CFL bulbs


4- Spiral CFL bulbs


5- Circular CFL bulbs

 

6- Reflector CFL bulbs


7- candle Shaped CFL bulbs


8- incandescent Shaped CFL bulbs.





CFL कैसे काम करता है?





दोस्तों मैं आप को यही तो बता भी चुका हूं कि CFL full form in hindi क्या होती है मैं आपको बताने वाला हूं कि एक CFL bulbs  किस प्रकार से कार्य करता है तो आप ध्यान से पढ़ें कि यह कैसे काम करता है, आपको मैं बता दूं कि यह bulbs आधुनिक युग के बल्ब होते हैं आपने कुछ समय पहले देखा होगा कि एक विशेष प्रकार का लैंप चलते थे जिसमें आपको तेल डालना पड़ता था और वह जलकर प्रकाश उत्पन्न करते थे लेकिन अब  यह वह जमाना नहीं रहा अब हम सभी काफी अच्छी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने लगे हैं उसी का एक विशेष प्रकार का यंत्र है,






CFL इन वर्षों में एक तार लगा होता है जो भी धूप के संपर्क में आकर उत्पन्न हो जाता है और इसमें कई तरह की गैस का भी प्रयोग किया जाता है जैसे कि ऑर्गन, बास आदि जब हम बल में बुध का प्रभाव करते हैं तो उसमें लगा तार बिजली के संपर्क में आकर जलने लगता है जिससे कि  प्रकाश उत्पन्न होने लगता है,








इसी के कारण जब प्रकाश उत्पन्न होता है तो हम सभी चीजों को देख सकते हैं,यही Cfl बल्ब की कार्यविधि है जो मैंने आपको काफी आसान शब्दों में समझाने का प्रयास किया है अब आपको पता चल गया होगा कि पीले रंग की रोशनी वाले बल्ब CFL बल्ब में कितना अंतर है और आपको कौन से बल का इस्तेमाल करना चाहिए.







CFL bulbs को सर्वप्रथम 1890 में मनाया गया था उस समय इसकी कीमत काफी ज्यादा होने के कारण ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते थे,लेकिन आज के समय में जिस तरह से CFL की मांग बढ़ी है उसी के साथ इसकी कीमत काफी कम हो गई है जिससे कि आप सभी लोग इसका इस्तेमाल कर पाते हैं.








इस पोस्ट के माध्यम से मैंने यह आपको बताने का प्रयास किया है कि CFL full form in hindi, CFL full form kya hota hai, CFL full form, CFL kya hota hai, और मैं आशा करूंगा कि आपको इन सभी प्रश्नों के उत्तर मिल गए होंगे अगर आपके पास हमारी Post से संबंधित कोई विचार है तो आप हमें कमेंट में बोल सकते हैं हम आपको अवश्य उत्तर देंगे या आप हमें कोई सलाह देना चाहते हैं तो आप हमें हमारे सोशल मीडिया पर फॉलो कर कर हमसे संपर्क कर सकते हैं, ऐसे ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे धन्यवाद.